लखीसराय. जिला जनसंपर्क कार्यालय कक्ष में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के लिए गठित मीडिया कोषांग की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. जिसमें मीडिया कोषांग द्वारा आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 में मीडिया कोषांग की भूमिका, मतदाता जागरूकता अभियान और सूचनाओं के प्रभावी प्रसार पर विस्तृत चर्चा की गयी. निर्देश दिया कि मीडिया कोषांग द्वारा निर्वाचन से संबंधित सभी सूचनाएं समयबद्ध और पारदर्शी रूप से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जनता तक पहुंचायी जाय. साथ ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया और अन्य माध्यमों का प्रभावी उपयोग करने पर जोर दिया गया. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पेड न्यूज, फेंक न्यूज आदि पर कड़ी निगरानी बरतने का निर्देश मीडिया कोषांग के सभी पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को दिया गया. मौके पर सहायक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन साकेत कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर डीआईसी रूपेश कुमार झा, सहायक सूचना विज्ञान पदाधिकारी आकांक्षा, जितेंद्र कुमार सिन्हा व शुभम कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है