लखीराय. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस वंदना पांडेय की अध्यक्षता में हलसी परियोजना अंतर्गत सांढ़माफ पंचायत के सेठना गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 47 पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत समीक्षा बैठक हुई. जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 38, 47, 110 और 111 के सेविकाओं को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें. सेक्टर दो की महिला पर्यवेक्षिका अंजली कुमारी को भी निर्देश दिया कि अपने सेक्टर अंतर्गत सभी सेविका से लक्ष्य को पूरा करायें. प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए पोर्टल में आने वाली समस्याओं के लिए प्रखंड समन्वयक या फिर जिला मिशन समन्वयक से संपर्क करें. वंदना पांडेय ने कहा कि बाल विवाह करना या कराना कानूनन अपराध है, इसलिए इसका विरोध करें. बाल विवाह रोकथाम के लिए सामूहिक शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, आंगनबाड़ी सेविका बबीता कुमारी, रीता कुमारी, उर्मिला कुमारी, ग्रामीण महिला विभा देवी, अनिता कुमारी, सुलो देवी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है