लखीसराय. श्रावणी मेला के दौरान रेलवे ने दानापुर मंडल कई स्टेशनों पर आगामी 11.07.2025 से 10.08.2025 तक कुछ ट्रेनों का अस्थायी ठहराव प्रदान किया है. जिसमें गाड़ी संख्या 13235 साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस संध्या 19.59/20.01 बजे मनकट्ठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं गाड़ी संख्या 13236 दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह में 08.08/08.10 बजे मनकट्ठा स्टेशन पर रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. उपरोक्त आशय की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है