23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मनाया गया अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को डॉ आंबेडकर अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस मनाया गया.

डॉ आंबेडकर एससी एसटी आवासीय विद्यालय में करायी गयी निबंध, कविता व पोस्टर प्रतियोगिता

बच्चों को ‘ना नशा करेंगे, ना नशा करने देंगे’ की शपथ

लखीसराय. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में गुरुवार को डॉ आंबेडकर अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस मनाया गया. मौके पर विद्यालय के छात्राओं के बीच निबंध लेखन प्रतियोगिता, कविता लेखन प्रतियोगिता एवं पोस्टर चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया एवं उपस्थित लोगों को नशा मुक्त से संबंधित शपथ दिलायी गयी. साथ ही छात्रों के लिए एक परामर्श सत्र का भी आयोजन किया गया. परामर्श सत्र जिला बाल संरक्षण इकाई के परामर्शी पंकज कुमार एवं अर्चना कुमारी द्वारा लिया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अपर समाहर्ता सुधांशु शेखर ने बच्चों को नशे से दूर रहने की हिदायत दी. साथ ही उनको अपने परिजनों को भी नशे के विरूद्ध जागरूक करने की अपील की. कार्यक्रम में डीडीसी सुमित कुमार ने बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर ‘ना नशा करेंगे, ना नशा करने देंगे’ की शपथ दिलायी. इस दौरान सहायक निदेशक, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नीना नैंसी मुर्मू ने छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया तथा उनको नशे की रोकथाम के लिए निर्देश भी दी. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी एवं डॉ. आंबेडकर आवासीय विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे.

——————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel