बाल संसद : उच्च विद्यालय हलसी में शांतिपूर्ण मतगणना संपन्नप्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री सहित छह पदों के लिए हुआ था मतदान
हलसी.
प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत उच्च विद्यालय हलसी में बाल संसद के लिए चुनाव के बाद मंगलवार को मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया. सभी सात पदों पर निर्वाचित हुए मंत्रियों को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह प्रधानाध्यापक राम रामानुज कुमार द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया. आज विजेता को शपथ दिलायी जायेगी . चार राउंड में मतगणना संपन्न हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री पद के लिए छह उम्मीदवारों में ईशा कुमारी 181 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चुलबुल कुमारी को 45 मतों पराजित कर विजयी घोषित की गयी. चुलबुल कुमारी को 136 मत मिले. वहीं अन्य उम्मीदवारों में अमन कुमार को 23, केशव कुमार को 13, खुशी कुमारी को 16 एवं पीयूष कुमार को 17 मतों पर ही संतोष करना पड़ा. इसी तरह उप प्रधानमंत्री पद पर काजल कुमारी 147 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी करीना कुमारी (130 मत) को 17 मतों पराजित कर विजयी हुई. जबकि अन्य उम्मीदवारों में कोमल कुमारी को 66, विश्वजीत कुमार को 31, सौरभ कुमार को 20 मत मिला. शिक्षा मंत्री पद सोनाली कुमारी ने सोनाली कुमारी ने 111 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राखी कुमारी (78 मत) को 33 मतों से पराजित कर जीत हासिल की. जबकि इसी पर के लिए राजनंदनी कुमारी को 77, रितिका कुमारी को 51, सौरभ कुमार को 74 मत मिला. इसी तरह स्वास्थ्य मंत्री पद के लिए नंदिता कुमारी ने 107 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवानी कुमारी(92 मत) को 15 मतों पराजित कर जीत हासिल की. जबकि पुष्पांजलि कुमारी को 24, विशाल कुमार को 46, विश्वजीत कुमार को 43 मत व सेजल कुमारी को 80 मत मिला. इसी तरह विज्ञान एवं पर्यावरण मंत्री के पर सानिया प्रवीण ने 205 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कौशल्या कुमारी(131 मत) को 74 मतों पराजित कर विजयी हासिल की.वहीं एक अन्य प्रत्याशी सुमित्रा कुमारी को 55 मत मिला. साफ सफाई एवं स्वच्छता मंत्री पर नासरीन परवीन 159 मत प्राप्त कर 61 मतों से जीत हासिल की. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मुस्कान कुमारी को 98 मत मिला. अन्य उम्मीदवारों में संजीदा खातून को 93 मत एवं अर्चना कुमारी को 50 मत मिले. निर्वाचित सभी मंत्रियों से की उज्जवल भविष्य का कामना बाल संसद चुनाव को लेकर श्री कुमार ने कहा कि बच्चों को भारत की राजनीतिक व्यवस्था के बारे में शिक्षित करना और उनके जीवन से जुड़े मामलों में उनकी सक्रिय भागीदारी को सक्षम बनाना था. खास तौर पर उनकी शिक्षा और स्कूल से जुड़े मामलों में सुदृढ़ करने को लेकर या चुनाव किया गया है. बुधवार को सभी विजयी मंत्रियों को उनके पद की शपथ दिलायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है