22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पर्यावरण के लिए जीविका दीदियां कर रहीं पौधरोपण

पर्यावरण के लिए जीविका दीदियां कर रहीं पौधरोपण

लखीसराय. पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से जीविका दीदियों द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है. विगत पांच जून यानि विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ हुआ पौधरोपण कार्यक्रम लखीसराय जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों द्वारा चलायी जा रही है. जीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की जीविका दीदियां पौधरोपण कर रही हैं. पर्यावरण की रक्षा एवं संतुलन बनाये रखने के लिए संकल्प ले रही हैं. जीविका से संबद्ध सभी सामुदायिक संगठनों की बैठकों में पौधारोपण एक अहम कार्य और जिम्मेवारी है. जीविका से संबद्ध सभी संकुल स्तरीय संघ एवं ग्राम संगठन की बैठक में पौधरोपण, पर्यावरण संतुलन एवं पौधों की रक्षा के लिए विशेष चर्चा की जा रही है. जिले में जल-जीवन-हरियाली अभियान को मूर्त रूप देने की कमान पिछले कई वर्षों से जीविका दीदियों ने संभाल ली है. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी जीविका दीदी अपने घर के आंगन में इस वित्तीय वर्ष में पर्यावरण दिवस के अवसर पर मजबूत इच्छाशक्ति और जिले को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से जीविका दीदियों ने पौधारोपण का कार्य शुरू कर दिया है. राज्य सरकार की ओर से जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के अंतर्गत जीविका दीदियों को जिले के सभी प्रखंड अंतर्गत अपने-अपने गांव में प्रत्येक स्वयं सहायता समूह की हरेक सदस्य को एक पौधा अपने घर-आंगन में लगाना है. इन पौधों में आम, नींबू, सहजन, अमरूद और कटहल आदि हैं. पौधारोपण के प्रति जीविका दीदियों की सक्रियता और उत्साह देखते ही बन रहा है. महिला संवाद कार्यक्रम के दौरान भी जीविका दीदियों ने भी बड़े ही उत्साह के साथ सड़क के किनारे, नहर, तालाब, नदी और अपने घर के आस-पास पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया और यह संकल्प लिया कि अपने परिवार में बेटी के जन्म होने पर भी एक पौधा लगायेंगे. पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में 15 हजार से अधिक पौधा जीविका दीदियों द्वारा लगाया गया था, जो अब तक जारी है और उनकी देखभाल भी कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel