28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कजरा पुलिस ने तीन शराबी एवं एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थान निवासी राजेश साव के पुत्र नीतीश कुमार, इसी गांव के रहने वाले कृष्णनंदन साव के पुत्र रौशन कुमार एवं मसूदन यादव के पुत्र नीतीश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है.

सूर्यगढा. कजरा थाना की पुलिस ने तीन शराबी एवं एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. थानाध्यक्ष राजवर्द्धन कुमार ने बताया कि पुलिस ने स्थान निवासी राजेश साव के पुत्र नीतीश कुमार, इसी गांव के रहने वाले कृष्णनंदन साव के पुत्र रौशन कुमार एवं मसूदन यादव के पुत्र नीतीश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक तीनों ही शराबी नशे की हालत में कजरा थाना चले आये थे. जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एएसआई विनोद कुमार के लिखित बयान पर मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 73/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इधर, उरैन पंचायत के आजाद नगर से पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले मोगल यादव के पुत्र मंटू यादव को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि 11 जून 2025 को आजाद नगर गांव में मंटू यादव एवं उसकी पत्नी द्वारा मारपीट किया गया था. इसी गांव के रहने वाले दामोदर यादव की पत्नी चांदनी देवी द्वारा मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 71/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मंटू यादव चांदनी देवी का भैसुर है.

शराब पीकर हंगामा कर रहे दो गिरफ्तार

रामगढ़ चौक. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग जगहों से शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि हंगामा की सूचना मिलने पर एसआई अलका कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शराबी को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच करवाया गया, मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि किया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान शेखपुरा जिले के शेखपुरा थाना अंतर्गत तेलडीहा गांव निवासी बुनदी यादव के पुत्र मंटू यादव के रूप की गयी. जबकि कामता नगर चौक के पास कामता नगर गांव निवासी रूपन मांझी के पुत्र बुधन मांझी को शराब पीकर हंगामा करते गिरफ्तार किया गया. दोनों पियक्कड़ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel