रामघाट चेतन टोला से आरंभ हुई यात्रा, 401 कन्याओं ने उठाया कलश, भक्तिमय माहौल में गूंजे जयकारे
बड़हिया. प्रखंड अंतर्गत लाल दियारा स्थित श्रीराम मंदिर परिसर बुधवार को पूरी तरह भक्ति रस में डूबा नजर आया. हनुमान जी की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान शुरू हुआ. इस उपलक्ष्य में एक भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जिसकी शुरुआत रामघाट चेतन टोला से हुई. यात्रा में 401 कुमारी कन्याओं ने भाग लिया, जो सिर पर पवित्र जल से भरे कलश को धारण किये हुए भक्ति रस में डूबी रहीं. यात्रा पूरे मार्ग में श्रद्धा और उल्लास का संदेश फैलाती रही. जगह-जगह श्रद्धालुओं ने कलश यात्रियों का स्वागत किया. ढोल-नगाड़ों और शंख ध्वनि के बीच वातावरण पूरी तरह राममय हो गया. श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम और बजरंग बली की जय के नारे लगाते हुए शोभायात्रा को भव्यता प्रदान की. इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन आचार्य चंदनरत्न के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ. कलश यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से इंद्रदेव प्रसाद सिंह पत्नी चंद्रकला देवी, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, राजीव कुमार यजमान सहित श्रद्धालु एवं ग्रामीण मौजूद थे. श्रीराम मंदिर परिसर में अगले नौ दिनों तक रामधुन और रामधनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रतिदिन हवन, कीर्तन, प्रवचन और भंडारा का आयोजन होगा. इस पावन अवसर पर आकाश कुमार, बिट्टू कुमार, आलोक कुमार, सुनील सिंह, विमल सिंह, शैलेश सिंह सहित बड़ी संख्या में युवाओं की आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है