21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उद्घाटन मैच में खड़गपुर की टीम ने ट्राई ब्रेकर में कटिहार को 5-4 से किया पराजित

स्थानीय केआरके मैदान में रविवार से राज्य स्तरीय स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा तिरंगा युक्त गुब्बारा उड़ा कर किया

लखीसराय.

स्थानीय केआरके मैदान में रविवार से राज्य स्तरीय स्व. बालदेव प्रसाद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक विजय कुमार सिन्हा, जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा तिरंगा युक्त गुब्बारा उड़ा कर किया. दोनों अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बॉल में किक मारकर खेल का शुभारंभ किया. उद्घाटन मैच पश्चिम बंगाल की खड़गपुर की टीम व बिहार की कटिहार जिले की टीम के बीच खेला गया. मैच काफी रोमांचक रहा. जिसमें पहले हाफ में खड़गपुर की टीम ने अपने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए दो गोल कर बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ में कटिहार की टीम ने भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो गोल कर मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया. निर्धारित 45-45 मिनट के खेल में दोनों टीमों के बराबरी पर रहने के बाद मैच रेफरी मुकेश राय के द्वारा ट्राई ब्रेकर के माध्यम से मैच का फैसला कराने का निर्णय लिया गया. जिसमें खड़गपुर की टीम 5-4 कटिहार को पराजित कर विजयी होने में कामयाब रही. खेल के दौरान दो गोल करने वाले कटिहार के खिलाड़ी राकेश हंसदा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. खेल के दौरान जहां मुख्य रेफरी की भूमिका मुकेश राय निभा रहे थे तो वहीं लाइन रेफरी के तौर पर मनीष कुमार एवं मोहन कुमार खेल पर पैनी नजर रखे हुए थे. स्कोरर की भूमिका संतोष कुमार बखूबी निभा रहे थे. मौके पर मैच कमिशनर सदस्य नंदलाल बनर्जी व नवल कुमार आयोजन समिति के अध्यक्ष गौतम कुमार, सचिव हिमांशु कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, स्कूल संचालक सुनील कुमार शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे. उद्घाटन मैच के स्पांसर श्री राधे हॉस्पिटल रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel