सूर्यगढ़ा. स्थानीय पुलिस ने लखीसराय के गढ़ी विशनपुर मोड़ से बुधवार को एक अपहृता किशोरी को बरामद किया है. पुलिस ने किशोरी के साथ अपहरण मामले के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को किशोरी का लखीसराय न्यायालय में 183 बीएनएसएस का बयान दर्ज कराया गया तथा अभियुक्त को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस के मुताबिक मामले में गिरफ्तार आयोजित की पहचान सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र की रामपुर पंचायत के गोविंदपुर निवासी महेश यादव के पुत्र मनीष कुमार यादव रूप में है. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग का है. अभियुक्त ने किशोरी से शादी रचा ली है. 17 वर्षीय किशोरी 14 जुलाई 2025 को कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी. वापस घर नहीं लौटी. मामले को लेकर किशोरी की मां ने सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 220/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इधर, मामले के अभियुक्त मनीष कुमार यादव ने बताया कि वह स्वयं पुलिस के समक्ष उपस्थित हुआ. उसने शादी रचा ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है