24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लखीसराय में डबल मर्डर, श्राद्ध से लौट रहे मुखिया और वार्ड प्रतिनिधि को गोलियों से किया छलनी

Lakhisarai Double Murder: लखीसराय में एक ही रात दो जनप्रतिनिधियों की गोली मारकर हत्या से हड़कंप मच गया. मुखिया और वार्ड प्रतिनिधि श्राद्ध कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी अपराधियों ने रास्ते में घेरकर हमला कर दिया. वारदात के बाद इलाके में मातम और दहशत फैल गई है.

Lakhisarai Double Murder: बिहार के लखीसराय जिले की वलीपुर पंचायत सोमवार की रात गोलियों की आवाज़ से दहल उठी. पंचायत के मुखिया चंदन कुमार सिंह और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया. दोनों श्राद्ध से लौट रहे थे जब रास्ते में उनकी जान ले ली गई.

पीछे से घात लगाकर हमला, मुखिया को मारी गईं कई गोलियां

स्थानीय सूत्रों के अनुसार अपराधियों ने पहले से ही घात लगाकर हमला किया. अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. मुखिया को कई गोलियां लगीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल वार्ड प्रतिनिधि को भी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.

SP और SDPO पहुंचे मौके पर, परिजन गहरे सदमे में

घटना की जानकारी मिलते ही लखीसराय के SP और SDPO रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. परिजन फिलहाल कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह स्पष्ट नहीं है और जांच की जा रही है.

Also Read: पटना में ट्रैफिक SP ने एक झटके में 19 महिला समेत 24 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

गांव में मातम, डर और गुस्से का माहौल

एक ही पंचायत के दो प्रतिनिधियों की हत्या ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है. पंचायत में खामोशी और मातम पसरा हुआ है. कई ग्रामीण पूरी रात नहीं सो सके. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और छापेमारी शुरू कर दी है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel