Bihar News: लखीसराय जिले में रविवार की सुबह नहाने के दौरान एक शख्स हादसे का शिकार बन गया. नदी में डूबने से उसकी मौत हो गयी. बड़हिया में गंगा घाट पर यह हादसा हुआ है. जहां स्नान के दौरान गहरे पानी में चले जाने पर एक व्यक्ति डूब गया और उसकी मौत हो गई. मृतक के बेटे की शादी 6 दिन बाद होने वाली थी.
परिवार के साथ गंगा स्नान करने आए, हादसे का शिकार बने
घटना बड़हिया कॉलेज के पास गंगाघाट की है, जहां 45 वर्षीय सतेंद्र महतो अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने पहुंचे थे. सतेंद्र महतो नवादा जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के पेनरी गोरातर गांव के रहने वाले थे.
ALSO READ: बिहार में दरिंदों को फांसी पर लटकाने का फरमान, सामूहिक दुष्कर्म के बाद बच्ची की हुई थी हत्या
बेटे की शादी से पहले घर में पसरा मातम
सूत्रों के मुताबिक, सतेंद्र महतो के बड़े बेटे की शादी आगामी 7 जून को तय थी. उसी की तैयारी के सिलसिले में वह पत्नी और परिजनों के साथ बड़हिया आए थे.
गोताखोरों ने गंगा से निकाली लाश
सतेंद्र महतो रविवार को गंगा स्नान करने आए. इस दौरान वह गहरे पानी में चले गए और डूब गए. मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. वहीं दूसरी ओर, पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी.
पुलिस ने शव बरामद किया
घटना की जानकारी मिलते ही बड़हिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुट गई. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
पूर्णिया जिले में डूबने से दो बच्चियों की मौत
पूर्णिया जिले में भी डूबने से दो बच्ची की मौत हुई है. जलालगढ़ थानाक्षेत्र के डिमिया पंचायत के वार्ड संख्या 6 स्थित मझोल टोल में में बीती शाम दो बच्ची की मौत पोखर में डूबने से हो गई. मृतकों में डिमिया के वार्ड संख्या 6 निवासी धीरे ऋषि की सात वर्षीय बेटी और सुरेन ऋषि की आठ वर्षीय बेटी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, दोनों बच्ची गांव में ही वरदान पोखर पर गई थी. इस क्रम में एक बच्ची पोखर में डूबने लगी. दूसरी बच्ची ने बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही डूब गई.