Lakhisarai: बिहार में शराबबंदी का सबसे ज्यादा समर्थन महिलाएं करती है. सरकार के इस कदम का महिलाओं ने खूब समर्थन किया था. लेकिन बिहार के ही लखीसराय से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के बड़हिया थाना क्षेत्र में दर्जनों महिलाएं एक शराब पीने के आरोपी को छुड़ाने के लिए थाने पर पहुंच गईं. पुलिस ने सातो यादव नाम के शख्स को मंगलवार देर शाम नशे की हालत में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया था.
अपहरण की झूठी कहानी से हुआ खुलासा
सातो यादव के बेटे ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी कि उसके पिता का अपहरण हो गया है. लेकिन जांच में सामने आया कि यादव खुद शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहा था, जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम
महिलाओं ने किया थाने का घेराव
बुधवार सुबह सातो यादव के समर्थन में 30 से 40 महिलाओं समेत दर्जनों लोग थाना परिसर पहुंच गए और आरोपी को छोड़ने की मांग करने लगे. पुलिस ने पहले शांति और कानून की जानकारी देकर भीड़ को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी, तो सख्ती अपनाते हुए भीड़ को थाना परिसर से बाहर कर दिया गया. स्थिति को संभालने के लिए महिला पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती भी की गई.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 26 से 30 अप्रैल तक मेघगर्जन-ओलावृष्टि के साथ होगी बारिश, IMD ने बताया क्यों बदलेगा मौसम