24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चंदनपुरा गांव में बंद घर में ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी, थाना में दिया आवेदन

चंदनपुरा गांव में अज्ञात चोर ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे घर के लोग जब वापस लौटे तो घर के दरवाजे सहित अन्य जगहों का ताला टूटा था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था.

चोरों ने 51 हजार रुपये कैश के अलावा 24 भर सोने के जेवरात सहित अन्य सामान की चोरी कर ली

घर के लोग शनिवार को ही घर में ताला लगाकर बाहर गये थे, मंगलवार की सुबह वापस लौटने पर हुई चोरी की जानकारी

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के चंदनपुरा गांव में अज्ञात चोर ने एक बंद घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली. मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे घर के लोग जब वापस लौटे तो घर के दरवाजे सहित अन्य जगहों का ताला टूटा था और घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. छानबीन करने पर चोरी की जानकारी हुई. मामले को लेकर चंदनपुरा निवासी स्व प्रयाग प्रसाद यादव के पुत्र विनोद कुमार यादव द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है.

कितने की हुई चोरी-

आवेदन में शिकायतकर्ता विनोद कुमार यादव ने कहा है कि मंगलवार की सुबह उनका लड़का राहुल कुमार वापस घर लौटा तो देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है और घर का सारा सामान तितर-बितर है. छानबीन के बाद पता चला कि घर में चोरी हुई है. घर में रखें सोने के जेवरात जिसमे सिकड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी, कान की बाली आदि कुल 24 भर जेवरात, चांदी के जेवरात, कांसा पीतल का बर्तन एवं साड़ी, कपड़ा चोरी कर लिया गया.

पुलिस ने ली मामले की जानकारी

सूचना मिलने पर मंगलवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे एसआई पोतन राम के नेतृत्व में सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन की. इधर, मामले को लेकर विनोद कुमार यादव द्वारा मंगलवार की अपराह्न तीन बजे सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है.

बोले थानाध्यक्ष

इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम सूचना के बाद पुलिस द्वारा घटनास्थल जाकर मामले की जानकारी ली गयी है. आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है.

————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel