लखीसराय.
जिला मुख्यालय अंतर्गत राजकीय सुरक्षित धरोहर घोषित लाली पहाड़ी के पुरास्थल को पर्यटन क्षेत्र के रूप में 23 करोड़ 24 लाख 40 हजार रुपये से विकसित किया जायेगा. सुविधाओं का निर्माण व विकास कार्य को लेकर बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड पटना के निविदा निकाली गयी है. ई-निविदा आमंत्रण सूचना 19/2025-266 के अनुसार आगामी 21 जुलाई 2025 तक निविदा कागजात प्राप्त करने की अंतिम तिथि रखी गयी है. जबकि निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 22 जुलाई अपराह्न तीन बजे तक रखी गयी है. वहीं निविदा खोलने की तिथि व समय 23 जुलाई अपराह्न तीन बजे रखा गया है.वहीं निविदा की वैद्यता 120 दिन की रखी गयी है. बता दें कि विगत छह फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान लखीसराय पहुंचने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लाली पहाड़ी पुरातत्व स्थल पर पर्यटन सुविधाओं के निर्माण एवं विकास कार्य कराने की घोषणा की थी. जिसके बाद इसके विकास की उम्मीद जगी थी. अब टेंडर निकलने के बाद इस दिशा में कार्य की भी आस जगी है. बता दें कि विगत नवंबर 2017 में स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा लाली पहाड़ी पहुंचकर इस पर बौद्ध महाविहार की खोज को लेकर खुदाई कार्य प्रारंभ कराया था जिसके बाद तीन वर्षों तक खुदाई में बौद्ध महाविहार का स्वरूप निकल कर सामने आया है. जिससे जिले में पर्यटन की संभावनाओं को बल दिया. वहीं लाली पहाड़ी पर खुदाई कार्य में मिले बौद्ध महाविहार के स्वरूप तथा कई महत्वपूर्ण पुरातात्विक अवशेषों के मिलने से सीएम नीतीश कुमार ने जिला में एक भव्य संग्रहालय के निर्माण कराये जाने की घोषणा की थी, जो अब साकार हो लोगों को जिले के विभिन्न भागों में मिले पुरातात्विक अवशेषों का दर्शन करा रही है. इसके साथ ही कई तरह के कार्यक्रमों का भी संचालन करा रही है. अब लाली पहाड़ी पर पर्यटन सुविधाओं के विकास होने से निश्चित ही जिले में पर्यटकों का आवागमन बढ़ेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है