सूर्यगढ़ा. जिलेभर के विभिन्न थाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई कर इसका निष्पादन किया गया. सूर्यगढ़ा थाना में राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया लेकिन यहां किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हो पायी. एक भी मामले में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित नहीं हुए. इधर, कजरा थाना में थानाध्यक्ष राजवर्धन प्रसाद एवं सीओ स्वतंत्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. यहां 3 मामले की सुनवाई हुई जिसमें दो मामले का निष्पादन कर दिया गया. इधर, पीरीबाजार थाना में थानाध्यक्ष रोहित कुमार एवं अंचलाधिकारी स्वतंत्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि यहां एक मामले की सुनवाई हुई, जिसका निष्पादन नहीं हो पाया. इधर, मेदनीचौकी थाना में आयोजित जनता दरबार में थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार की उपस्थिति में राजस्व कर्मचारी विनय कुमार के द्वारा 3 मामले की सुनवाई किया गया. यहां एक मामले का निष्पादन किया गया. पिपरिया थाना में थानाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार सिंह एवं राजस्व अधिकारी जैनुल आवेद्दीन द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. यहां 3 मामले की सुनवाई हुई जिसमें एक मामला का निष्पादन किया गया. चानन थाना में थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन हुआ. राजस्व कर्मचारी दीपेंद्र कुमार ने बताया कि यहां 5 मामले की सुनवाई हुई, जिसमें एक मामला का निपटारा किया गया. इधर, किऊल थाना में सीओ चानन रवि कुमार द्वारा थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद संबंधी मामले की सुनवाई किया गया. यहां 3 मामले की सुनवाई हुई जिसमें 2 मामले का निष्पादन कर दिया गया. बन्नू बगीचा थाना में अंचलाधिकारी रवि कुमार एवं थानाध्यक्ष आशीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद के 2 मामले की सुनवाई की गयी. यहां दोनों ही मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं हलसी थाना में सीओ सुश्री अंजलि की देखरेख में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें कुल 11 मामले की सुनवाई हुई, जिसमें तीन मामले का निष्पादन किया गया. सीओ ने बताया कि दो नये व नौ पुराने मामले थे, जिसमें तीन का डिस्पोजल कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है