जिला निबंधन पदाधिकारी के आदेश पर मामला दर्ज लखीसराय. जिले के बड़हिया नगर परिषद के वार्ड नंबर पांच धनराज टोला निवासी स्व मंगनी सिंह के पुत्र धनराज सिंह के स्थान पर फर्जी व्यक्ति को उपस्थित कराकर फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके बाद पीड़ित पक्षकार बीरूपुर थाना क्षेत्र के कमरपुर निवासी अरुण कुमार एवं रामचंद्र सिंह के आवेदन पर जिला निबंधन कार्यालय के पत्रांक 90 दिनांक 4.02.2025 के आदेशानुसार लखीसराय नगर थाना में कांड संख्या 255/25 के तहत क्रेता डोली देवी पति गोपाल सिंह टोला इंद वार्ड नंबर सात तथा फर्जी पहचानकर्ता विनोद कुमार पेसर रामचंद्र सिंह बड़हिया वार्ड नंबर पांच एवं अज्ञात फर्जी विक्रेता के ऊपर मामला दर्ज कराया गया है. ज्ञात हो कि दस्तावेज संख्या 2327/24 के तहत गत वर्ष आठ जून 2024 को डोली देवी पति गोपाल सिंह द्वारा बड़हिया टाल के कमरपुर मौजा में 90 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री फर्जी विक्रेता रामचंद्र सिंह को निबंधन कार्यालय में उपस्थित करा कर की गयी, जबकि वह जमीन रामचंद्र सिंह द्वारा बेची ही नहीं गयी थी. जब इस बात की जानकारी बाद में रामचंद्र सिंह को हुई तो उसके द्वारा निबंधन पदाधिकारी के यहां आवेदन देकर किसी भी प्रकार की रजिस्ट्री डोली देवी पति गोपाल सिंह वार्ड नंबर सात इंद टोला के नाम से नहीं किये जाने तथा उनके नाम से फर्जी विक्रेता को उपस्थित करने के संबंध में गुहार लगायी. रामचंद्र सिंह द्वारा उक्त जमीन को पूर्व में ही बेच दिया गया था, जिसके बाद उस जमीन को बड़हिया टाल क्षेत्र के बीरूपुर थाना क्षेत्र के कमरपुर निवासी अरुण कुमार के यहां पुनः विक्रय प्रथम क्रेता द्वारा किया गया था. इस संबंध में अरुण कुमार ने भी जिला निबंधन पदाधिकारी के समक्ष आपत्ति दर्ज की गयी, जिसके बाद निबंधन पदाधिकारी द्वारा फर्जी जमीन रजिस्ट्री के मामले में शामिल फर्जी क्रेता डोली देवी, फर्जी पहचानकर्ता विनोद कुमार एवं रामचंद्र सिंह के नाम से फर्जी विक्रेता के ऊपर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया. डीएम मिथिलेश मिश्र के यहां पहुंचकर आवेदक अरुण कुमार ने न्याय की गुहार लगायी. तदोपरांत दिनांक 2.6.2025 को लखीसराय नगर थाना कांड संख्या 255/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आवेदक अरुण कुमार द्वारा इस मामले की जल्द से जल्द सही तरीके से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. लखीसराय थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने उचित जांच का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है