22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़हिया में करोड़ों की लाइटिंग व्यवस्था ठप, जनता में रोष

नगर परिषद बड़हिया द्वारा करोड़ों की लागत से किये गये सौंदर्यीकरण कार्य पर अब सवाल उठने लगे हैं.

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया द्वारा करोड़ों की लागत से किये गये सौंदर्यीकरण कार्य पर अब सवाल उठने लगे हैं. हाल ही में शहर की मुख्य सड़कों और चौराहों पर तिरंगा लाइट, एलईडी लाइट और तोरण गेट के माध्यम से सजावटी लाइटिंग की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन नगर वासियों का कहना है कि ये सभी लाइटें कई महीनों से खराब पड़ी हैं और नगर अंधेरे में डूबा रहता है. उपसभापति गौरव कुमार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच एवं कार्रवाई की मांग की है. पत्र में कहा गया है कि यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-80 पर स्थित है, जो पटना, भागलपुर, देवघर, कोलकाता और साहेबगंज जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ता है. प्रतिदिन हजारों यात्री इस मार्ग से गुजरते हैं, ऐसे में खराब लाइटिंग से न सिर्फ नगर की छवि धूमिल हो रही है, बल्कि प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं. पत्र में यह भी आरोप लगाया गया है कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार चरम पर है और कार्यों में अनियमितता की जानकारी होने के बावजूद परिषद के सभापति इस पर चुप्पी साधे हुए हैं. इसे उनकी मौन स्वीकृति माना जा रहा है. उपसभापति ने जिलाधिकारी से मांग की है कि संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाय, ताकि लाइटिंग व्यवस्था को अविलंब दुरुस्त किया जा सके और जवाबदेही तय हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel