ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा, आरोपी गिरफ्तार
सूर्यगढ़ा. पुलिस ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा नया टोला गांव से शराब तस्करी के मामले में इसी गांव के रहने वाले बटेश्वर साव के पुत्र गुलशन कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. दरअसल मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा नया टोला गांव में विदेशी शराब की एक पेटी छिपा कर रखी गयी है. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शराब की पेटी जब्त करती, तब तक तस्कर को पुलिस के आने की भनक लग गयी. इस बीच शराब तस्कर झाड़ी में छिपाये गये विदेशी शराब को ईंट के प्रहार से नष्ट कर दिया. जब शराब तस्कर ईंट के प्रहार से शराब की बोतल को नष्ट कर रहा था तभी ग्रामीण द्वारा उक्त मामले का वीडियो बना लिया गया. पुलिस जब जकड़पुरा नयाटोला गांव स्थित चिन्हित स्थल पहुंची तो ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी दी गयी. पुलिस को ग्रामीणों द्वारा बनाया गया वीडियो भी प्राप्त हुआ. जिसमें एक युवक द्वारा झाड़ी में शराब को ईंट से चूरकर नष्ट किया जा रहा था. महाल के चौकीदार द्वारा पहचान करने पर उक्त युवक की पहचान नया टोला जकड़पुरा गांव के बटेश्वर साव के पुत्र गुलशन कुमार के रूप में हुई. पुलिस ने घटनास्थल से शराब की विनिष्ट की हुई बोतल का टुकड़ा जब्त किया. टूटे शराब की 19 बोतल में सील बंद ढक्कन लगा हुआ था. पीएसआइ रोहित रंजन के लिखित बयान पर मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है