22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच जून को होगा लोक संस्कृति, आस्था और गंगा दशहरा का संगम

बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा राजकीय मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है

राजकीय मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव. बड़हिया कॉलेज गंगा घाट परिसर में भव्य आयोजन

बड़हिया/लखीसराय.

बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा राजकीय मां बाला त्रिपुर सुंदरी महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. भव्य आयोजन पांच जून 2025 को जिले के बड़हिया में कॉलेज घाट में आयोजित होगा. आयोजन की जानकारी डीएम मिथलेश मिश्र ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दी. उन्होंने बताया कि यह महोत्सव लोक संस्कृति, जनपरंपराओं और धार्मिक आस्था का एक अनूठा संगम होगा, जिसमें प्रदेश और स्थानीय कलाकारों की सशक्त भागीदारी रहेगी.

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर विशेष आयोजन

महोत्सव का आयोजन एक अत्यंत पवित्र अवसर गंगा दशहरा पर हो रहा है, जो गंगा नदी की उत्पत्ति और पावनता से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. इस दिन गंगा में स्नान एवं पूजा से विशेष पुण्य की प्राप्ति मानी जाती है. इसी अवसर को और अधिक भव्य बनाने के लिए गंगा तट पर विशाल गंगा आरती का आयोजन किया जायेगा.

सांस्कृतिक संध्या में दिखेगा लोककला का वैभव

महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, संगीत, नाटक एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. यह आयोजन बिहार की लोक संस्कृति, कला और आध्यात्मिक परंपराओं को मंच प्रदान करने के साथ-साथ जनमानस को एकजुट करने का माध्यम बनेगा. जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं, नागरिकों, कला प्रेमियों तथा पर्यटकों से इस सांस्कृतिक पर्व में भाग लेने की अपील की है. यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक अनुभव का अवसर है, बल्कि बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक चेतना से जुड़ने का भी आमंत्रण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel