प्रतिनिधि, बड़हिया. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 11 में अधूरे सड़क निर्माण को लेकर स्थानीय निवासी खासे नाराज हैं. मुहल्लेवासियों का कहना है कि पाकड़तर दुर्गा स्थान से लेकर रामचंद्र ठाकुर के घर होते हुए शिवरतन के घर तक नगर परिषद द्वारा आरसीसी नाला एवं सड़क निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी थी. शिलापट्ट पर भी स्पष्ट रूप से नाला और सड़क दोनों के निर्माण का उल्लेख किया गया था. स्थानीय निवासी गौरव कुमार ने बताया कि नाला निर्माण लगभग एक साल पहले पूरा हो चुका है. सड़क निर्माण का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है. नाला की चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ने के कारण सड़क संकरी और नीचे हो गयी है, जिससे चार चक्का वाहन प्रवेश नहीं कर पा रहा है. नाला का पानी अप्रोच पर बहते रहता है. बारिश के समय जलजमाव से स्थिति भयावह हो जाती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि वे इस समस्या की जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी को भी दी गयी है. हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है. गौरव कुमार ने बताया कि यह तीसरी बार है जब वे इस मुद्दे को लेकर नगर परिषद पहुंचे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद भी इस विषय पर कोई पहल नहीं कर रहे हैं. पूछे जाने पर उनका जवाब होता है कि पहले दूसरे इलाकों का काम होगा. फिर इस पर विचार किया जायेगा. इससे लोगों में यह भावना घर कर गयी है कि वे राजनीतिक उपेक्षा और भेदभाव का शिकार हो रहे हैं. इस संबंध में सभापति डेजी कुमारी ने बताया कि इस कार्य को प्राथमिकता में रखा गया है. तकनीकी कार्य पूर्ण हो चुका है. बजट की राशि प्राप्त होते ही कार्य को जल्द ही पूर्ण करवा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है