बौद्ध महाविहार प्रतिष्ठान के वाचनालय में मनायी गयी भगवान बुद्ध की जयंती
लखीसराय. शहर के विश्वनाथ पूरम परिसर में नाथ पब्लिक स्कूल के आंबेडकर वाचनालय में बौद्ध महाविहार प्रतिष्ठान के तत्वावधान में भक्ति, ज्ञान और निर्वाण का प्रतीक भगवान गौतम बुद्ध की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान वाचनालय में भगवान बुद्ध की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही शिक्षकों ने योग ध्यान किया. मौके पर सत्यनारायण स्वामी एवं भगवान विष्णु की पूजा अर्चना भी की गयी. इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत प्रतिष्ठान के सचिव विश्वनाथ प्रसाद एवं संस्था के मुख्य परामर्शदाता सह जेएनवी के पूर्व प्राचार्य रविशंकर प्रसाद ने कपूर प्रज्वलित कर भगवान बुद्ध के तस्वीर को नमन किया. मौके पर संस्था के सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि धार्मिक ग्रंथों में भगवान बुद्ध का जन्म, ज्ञान एवं निर्वाण तीनों वैशाख पूर्णिमा के पावन दिन पर ही हुआ, जो भगवान बुद्ध के लिए संयोग ही कहा जा सकता है. श्री प्रसाद ने इस तिथि के महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि भगवान बुद्ध के विचारों से काफी प्रभावित रहने के कारण ही बुद्ध महाविहार प्रतिष्ठान नामक संस्था का बिहार एवं भारत सरकार के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन 1986-87 में ही कराया गया जो आज जनता के बीच पिछले 39 सालों से प्रमाणित रूप से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा प्रदान कर रहा है. मौके पर खीर उन्हें प्रिय होने के कारण जयंती के अवसर पर स्कूल के देवालय में शिक्षिका सोनी कुमार के निर्देशन में खीर तैयार किया गया, जिसे प्रसाद के रूप में वितरण किया गया.मौके पर शिक्षक विद्यासागर, बिंदु कुमारी, दिलीप कुमार, आयुष कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भगवान बुद्ध को नमन किया एवं प्रसाद ग्रहण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है