बड़हिया.
पुराने नगर पालिका भवन स्थित आश्रय स्थल में मंगलवार को प्रबंधन समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने की. बैठक में आश्रय स्थल के संचालन, प्रबंधन एवं कर्मियों के कार्यकाल को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गयी. बैठक में आश्रय स्थल में कार्यरत प्रबंधक एवं केयर टेकर को बदलने पर सहमति बनी. यह निर्णय विभागीय निर्देशों के आधार पर लिया गया, जिसमें स्पष्ट कहा गया है कि केयरटेकर को एक वर्ष तथा प्रबंधक को 15 माह के कार्यकाल के बाद बदला जाना चाहिए. इसके अतिरिक्त, आश्रय स्थल में निवासरत बेघर लोगों की सेहत, साफ-सफाई और रहन-सहन की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया. मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा रजिस्टर का अवलोकन भी किया गया, जिसमें सभी प्रविष्टियां सही पायी गयी और व्यवस्था को संतोषजनक बताया गया. बैठक में नगर मिशन प्रबंधक मृत्युंजय कुमार मुन्ना, अमित कुमार, अनुप्रिया रानी, रिंकू देवी समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे. सभी ने आश्रय स्थल को और बेहतर बनाने हेतु सुझाव साझा किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है