प्राथमिक दर्ज, ससुराल के लोग घर से फरार, एक साल पूर्व हुई थी शादी-तेतरहाट के नोनगढ़ गांव की घटना
लखीसराय.
जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत तेतरहाट थाना क्षेत्र के नोनगढ़ गांव में दहेज की खातिर एक विवाहिता की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी एक साल पूर्व हुई थी. नोनगढ़ निवासी सुरेश यादव के पुत्र श्यामसुंदर यादव ने नौ मई को भी अपने ससुर को फोन पर उनकी बेटी की हत्या कर नदी में फेंक देने की धमकी दी थी. थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि इस संबंध में मृतका के पिता व जमुई जिले के छट्ठू धनमा निवासी धोनी यादव के पुत्र शंभू यादव के लिखित आवेदन दिया है. जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 14 मई 2024 को उसने अपनी पुत्री पूनम कुमारी की शादी सुरेश यादव के पुत्र श्याम सुंदर यादव से 15 लाख नकद, फ्रिज, गोदरेज, वाशिंग मशीन, बर्तन आदि लेकर हिंदू रीति रिवाज के साथ करायी थी. नौ मई 2025 को उसके दामाद ने उन्हें फोन किया कि आपकी बेटी को मार कर नदी में फेंक देंगे. इससे पूर्व पूनम अपने पिता को बराबर फोन पर अपने परिजन द्वारा दहेज मांगने की दबाव बनाने की बात कहती थी. 13 मई 2025 को उसकी पुत्री पूनम ने फोन पर अपने परिजन को बताया कि उनके पति उनके हाथ के बनाये खाना नहीं खाते हैं. 14 मई 2025 को ग्रामीणों द्वारा फोन किया गया कि उसकी पुत्री बीमार है, जब वह गांव पहुंचा तो उसने देखा कि उसकी पुत्री की मौत हो चुकी थी. उन्होंने दावा किया है कि उसकी पुत्री को उसके पति एवं उसके परिजन ने गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने उसके पति श्याम सुंदर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है