लोजपा रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता कर उठायी मांग
सूर्यगढ़ा. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की मांग की है. बुधवार के अपराह्न सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के नयाटोला गांव स्थित दशरथ नंदन परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता में माननीय लोजपा नेता ने मुख्यमंत्री से इसकी मांग की. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की नीति के अनुसार प्रत्येक जिला में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने की कार्य योजना है. इसके तहत लखीसराय जिला में भी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है. जिसके लिए जमीन भी चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री से सूर्यगढ़ा विधानसभा में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थापित करने की मांग की है. लोजपा नेता कहा की सूर्यगढ़ा का संपूर्ण क्षेत्र लखीसराय जिले का लगभग 40 प्रतिशत है. यहां लगभग पांच लाख की आबादी रहती है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए लखीसराय जिला में ऐसी जमीन चिन्हित की जाय, जो बीचो-बीच हो. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र इसके लिए काफी उपयुक्त है. इसमें सूर्यगढ़ा के अलावा चानन, पिपरिया व लखीसराय का एक बड़ा हिस्सा शामिल है. सूर्यगढ़ा एवं चानन प्रखंड में इसके लिए सरकारी भूमि भी उपलब्ध है. मेडिकल कॉलेज के लिए जो बजट होता है. उसमें भूमि का अधिक रहना भी हो सकता है. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित है. लोजपा नेता ने कहा कि सूर्यगढ़ा हमेशा से ही अपेक्षा का शिकार रहा है. यहां पहले एफआरयू की सुविधा मिलनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मौके पर प्रदेश संसदीय बोर्ड के सदस्य प्रियरंजन कुमार, जिला संगठन सदस्य राजनीति वर्मा आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है