मेदनीचौकी.
सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानिकपुर थाना अंतर्गत गरीबनगर गांव में श्री महारुद्र यज्ञ आयोजन के लिए गांव के काली स्थान में रविवार की देर शाम बैठक की गयी. जिसमें लगभग सभी ग्राम वासियों की उपस्थिति रही. यज्ञ आयोजन पर बैठक में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की. सभी लोगों ने रास्ते की साफ-सफाई, हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा व काली स्थान में चंडी की पूजा इत्यादि पर अपनी-अपनी राय दी. जिसके बाद श्री महारुद्र यज्ञ पर सहमति बनी. यज्ञ के लिए स्थल का चुनाव कर महीने के अंदर झंडा गाड़ने तथा अगले वर्ष यज्ञ आयोजन पर विचार-विमर्श किया गया. वहीं अगली बैठक में यज्ञ प्रबंधन व खर्च पर विचार-विमर्श करने की बात कही गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है