सूर्यगढ़ा.
पिपरिया प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में बीडीओ रितु रंजन ने शुक्रवार की अपराह्न मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 को लेकर बीएलओ के साथ बैठक की. जिसमें सभी बीएलओ को इसे लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बीडीओ ने बताया कि मतदाता सूची के लिए गहन पुनरीक्षण अभियान में एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलेगा. इसमें बीएलओ घर घर जाकर मतदाताओं से गणना प्रपत्र भरवा कर जमा लेंगे. गणना प्रपत्र को भरकर मतदाता सत्यापित जरूरी दस्तावेजों के साथ बीएलओ को जमा करेंगे. जिसे बीएलओ को चुनाव आयोग के एकिनेट ऐप पर लोड करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है