25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 को लेकर बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बीडीओ कक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने की.

22708 परिवारों से लिया जायेगा नागरिक फीडबैक, पंचायतों को समयबद्ध तैयारी का निर्देश

बड़हिया. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वितीय चरण के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को बीडीओ कक्ष में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रतीक कुमार ने की, जबकि संचालन प्रखंड समन्वयक शंभू कुमार सिंह ने किया. बैठक में बताया गया कि इस बार सर्वेक्षण के दौरान गांवों की स्वच्छता, खुले में शौच से मुक्ति, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, सार्वजनिक स्थलों की सफाई और समुदाय की भागीदारी के साथ नागरिकों के फीडबैक को विशेष महत्व दिया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र के 22708 परिवारों से फील्ड सर्वेक्षण के माध्यम से राय ली जायेगी. वर्ष 2021 से 2025 के बीच किये गये स्वच्छता कार्यों के मूल्यांकन के साथ-साथ ओडीएफ प्लस की प्रगति, गांवों में कचरा प्रबंधन, सुंदरता और पूर्व निर्मित परिसंपत्तियों की वर्तमान स्थिति की भी जांच की जायेगी. पंचायतों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध ढंग से सर्वेक्षण के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी करें. बैठक में स्वच्छता पर्यवेक्षक धर्मेंद्र पासवान, ब्यूटी कुमारी, राजाराम रजक, मंटू कुमार, रूपा भारती, पंचायत सचिव शैलेंद्र सिंह, बबलू कुमार व कार्यपालक सहायक विकास कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel