लखीसराय. समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा निर्वाचन -2025 की तैयारी के लिए जिलास्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव एवं ईआरओएस, एआरओएस के साथ बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत में निर्वाचन की तैयारी पीपीटी के माध्यम से दिखाकर की गयी. डीएम द्वारा बताया गया कि स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता बढ़ाकर वोटिंग का प्रतिशत पिछले बार से बढ़ाया जा सकता है, महिला वोटरों की भागीदारी से वोटिंग का प्रतिशत बढ़ सकता है, साथ ही एक जुलाई 2025 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़कर उन्हें मतदान के लिए जागरूक कर महिलाओं का मतदाता में बढ़ोतरी की जा सकती है. बैठक में डीडीसी सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीसीएलआर सीतू शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंंद मंडल, राजद के सुनील कुमार यादव, जदयू नेता सुजीत सिंह एवं जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है