सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना चौक के पास पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से बदमाश एक बाइक की डिक्की खोलकर एक लाख रुपये निकाल कर फरार हो गया. घटना बुधवार अपराह्न करीब 3:30 बजे की बतायी जा रही है. मामले को लेकर कजरा थाना क्षेत्र के नवकाडीह उरैन निवासी विशुनदेव मोदी के पुत्र जितेंद्र कुमार द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में आवेदन दिया गया है.
कैसे हुई घटना
पीड़ित जितेंद्र कुमार ने बताया की वह एसबीआइ सूर्यगढ़ा शाखा से एक लाख रुपये कैश के निकासी कर बाइक से अपने घर लौट रहा था. राशि बाइक की डिक्की में रखा हुआ था. सूर्यगढ़ा थाना चौक के समय पोस्ट ऑफिस के सामने सड़क के पश्चिम साइड बाइक खड़ी कर पीड़ित जितेंद्र कुमार सामने की दुकान से दवा लेने चला गया. वापस लौटा तो बाइक की डिक्की खुला हुआ था और उसमें से रुपया गायब था. जितेंद्र ने बताया कि उसने मजदूरों को देने के लिए राशि की निकासी की थी. एसबीआइ बैंक का खाता एवं चेक बुक भी गायब हो गया.
सूर्यगढ़ा बाजार में लगा कई सीसीटीवी कैमरा खराब
घटना के बाद बुधवार की अपराह्न जब सूर्यगढ़ा थाना परिसर में एलईडी स्क्रीन पर सूर्य ग्रहण बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के प्रसारण की जांच की गयी तो आधार दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे का प्रसारण अवरुद्ध था. सूर्यगढ़ा थाना के मुख्य गेट के पास में उच्च क्षमता वाले लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का प्रसारण भी अवरुद्ध पाया गया. वहीं मामले में सूर्यगढ़ा अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. पीड़ित को आवेदन देने के लिए कहा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है