हलसी. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को बंडोल में आधुनिक पुस्तकालय का उद्घाटन विधिवत बीडीओ अर्पित आनंद, सीओ सुश्री अंजलि एवं थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ने की. मुखिया प्रतिनिधि संतोष सिंह ने कहा कि पुस्तकालय के लिए सबसे पहले हलसी मां मनोकामना सिद्ध दुर्गा मंदिर के प्रांगण को चयनित किया गया था, लेकिन डीडीसी सुमित कुमार एवं बीडीओ के आदेशानुसार महादलित टोला बंडोल में पुस्तकालय के लिए जगय चयनित होने के उपरांत गुरुवार को उद्घाटन किया गया. बीडीओ ने कहा कि पुस्तकालय वह स्थान है, जहां पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित किया जाता है. जिससे छात्रों की आत्मनिर्भरता बढ़ती है और पढ़ने की चाह रखने वाले छात्रों को एक बेहतर साधन उपलब्ध कराता है. इसे ध्यान में रखते हुए हलसी पंचायत छात्र छात्रों के बढ़ने, सीखने, कौशल बढ़ाने एवं खुद को बेहतर बनाने के उद्देश्य से महादलित टोला में खोला गया है. उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं के अभाव में लोग बेहतर शिक्षा नहीं पा पाते हैं, जिसको लेकर यह लाइब्रेरी खोला गया है, जिसमें छात्र-छात्राओं के लिए फ्री वाई-फाई, मोबाइल एवं लैपटॉप चार्जिंग की व्यवस्था, न्यूज पेपर, ऐतिहासिक पुस्तक, कानूनी पुस्तक एवं पूरा कैंपस पूर्ण रूप से सीसीटीवी कैमरा से लैस होने के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर माहौल के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध है. मौके पर कुंदन कुमार एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है