22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आवास योजना में में खुलेआम राशि की हो रही उगाही

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक समिति के अध्यक्ष कुमोद कुमार की अध्यक्षता हुई

सूर्यगढ़ा प्रखंड बीस सूत्री की हुई पहली बैठक, छाया अनियमितता का मुद्दा

सूर्यगढ़ा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन के सभागार में गुरुवार को 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक समिति के अध्यक्ष कुमोद कुमार की अध्यक्षता हुई. शुरुआत अध्यक्ष कुमोद कुमार, उपाध्यक्ष जयशंकर पांडेय, प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मनोहर मधुप, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रचित कुमार अग्रवाल सहित अन्य द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गयी. प्रखंड 20 सूत्री के अध्यक्ष उपाध्यक्ष व सदस्यों को शाल व पौधा भेंटकर स्वागत किया गया. बीडीओ ने प्रखंड 20 सूत्री के कार्यों सहित अन्य बातों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी. परिचय सत्र के बाद बैठक में सदस्यों ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारी से जानकारी चाही. समिति के सदस्य जदयू नेता दीपक पटेल ने सूर्यगढ़ा बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने पर यहां आने खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को होने वाले परेशानी की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए इसके समाधान की दिशा में कदम उठाए जाने की मांग की. उन्होंने खेत में काम पर जाने वाले किसानों के लिए पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने की भी मांग की. सूर्यगढ़ा नगर परिषद के वार्ड पार्षद रौशन कुमार झा उर्फ सुग्गा झा ने सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 20 में निजी भवन में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होने की शिकायत की. उन्होंने प्रखंड कार्यालय परिसर में आम लोगों के लिए पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर चिंता व्यक्त की है. इसके अलावा एक गौरी शंकर श्मशान में जाने के लिए रास्ता नहीं होने तथा विद्युत शवदाह गृह का निर्माण की मांग की. घनी आबादी वाले क्षेत्र में प्रेशर हॉर्न से होने वाले परेशानी पर भी चिंता जतायी गयी. कहां गया कि इसे लेकर प्रशासन मूकदर्शन बना हुआ है. सूर्यगढ़ा बाजार में चोरी की हो रही लगातार घटनाओं तथा नाबालिग चालक द्वारा ई-रिक्शा ऑटो आदि वाहनों के परिचालन पर चिंता जताते हुए कहा गया कि इससे आये दिन सड़क हादसा हो रहा है. प्रेस क्लब के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की गयी. भाजपा के मेदनीचौकी मंडल अध्यक्ष अमरजीत पटेल ने कहा की सरकारी योजनाओं में व्यापक पैमाने पर लूट खसोट हो रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में व्यापक पैमाने पर धांधली की शिकायत करते हुए कहा कि योजना में आवास सहायक द्वारा खुलेआम राशि की उगाही की जा रही है. अमरजीत पटेल ने शिकायत किया कि सर्वे के नाम पर खुलेआम लूट हो रही है. जदयू नेता कमरुद्दीन अंसारी ने कहा की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति काफी खराब है. अक्सर एंबुलेंस के लिए मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जरूरत पड़ने पर शव वाहन भी उपलब्ध नहीं हो पता. उन्होंने क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल की मरम्मती की मांग की. विकास कुमार ने एनएच 80 सहित अन्य सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने पर जोड़ दिया. चंदन कुमार ने अंचलाधिकारी के बैठक में विलंब से आने पर आपत्ति व्यक्त किया. शंकर ठाकुर ने सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की. कसवा गांव के मोतीलाल का कहना था कि कसवा गांव को लंबे समय से मुंगेर जिला से विद्युत आपूर्ति हो रही है. यह इलाका मुंगेर जिला के धरहरा से काफी नजदीक है.धरहरा से ही यहां विद्युत आपूर्ति होती है, लेकिन अब यहां लखीसराय जिला से विद्युत आपूर्ति किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है. कसबा के लोगों की मांग है कि उन्हें मुंगेर जिला से ही विद्युत आपूर्ति बहाल रखा जाय. लोक जनशक्ति पार्टी-आर के प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार का कहना था कि चंदनपुरा पंचायत में बगैर योजना का बोर्ड लगाये नहर का काम चल रहा है. नहर का अतिक्रमण किया गया है.

ये लोग रहे उपस्थित-

कार्यक्रम में बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप, सीओ स्वतंत्र कुमार, बीपीआरओ रचित कुमार अग्रवाल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. वाईके दिवाकर, सीडीपीओ रीना कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमारी परिणीता, जेई पीएचईडी विपिन कुमार, बीडीओ अखिलेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी गौतम कुमार, बीपीएम जीविका नवीन कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमित कुमार पाठक, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel