25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुखिया हत्याकांड: 32 घंटा बीत जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज

जिले के पिपरिया थाना के वलीपुर गांव में मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह एवं वार्ड सदस्या के पुत्र चंदन कुमार सिंह की हत्या के बाद वलीपुर के लोग काफी सहमे है. इस हत्या के बाद आगे क्या होगा, इसी सवाल को लेकर लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है.

17 जून की मध्य रात्रि को एक श्राद्ध भोज कार्यक्रम के दौरान मुखिया व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को मारी थी गोली

लखीसराय. जिले के पिपरिया थाना के वलीपुर गांव में मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह एवं वार्ड सदस्या के पुत्र चंदन कुमार सिंह की हत्या के बाद वलीपुर के लोग काफी सहमे है. इस हत्या के बाद आगे क्या होगा, इसी सवाल को लेकर लोगों के बीच चर्चा बनी हुई है.

बुधवार की देर रात मुखिया एवं वार्ड सदस्या के पुत्र चंदन कुमार सिंह की हत्या श्राद्ध के भोज खाकर लौटने के क्रम कर दी गयी, जिसके बाद वलीपुर के बाहुबलियों में भी खलबली मची हुई है. पुलिस की वाहन की गश्ती बढ़ चुकी है, जिससे कि गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. हत्या की रात से ही वलीपुर गांव पुलिस छावनी में तब्दील रही है. एसपी अजय कुमार ने बताया कि हत्या को लेकर वार्ड सदस्य के पुत्र मृतक चंदन कुमार सिंह एवं मुखिया के परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है.

आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है. हत्या को लेकर एसडीपीओ शिवम कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन भी कर लिया गया है, जिसमें चार ग्रुप में विभक्त किया गया है. सभी ग्रुप और हत्या की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है, यहां तक कि एक ग्रुप जिला से बाहर पहुंचकर अनुसंधान किया जा रहा है. इधर, पुलिस सूत्र के मुताबिक वार्ड सदस्या के पुत्र चंदन कुमार सिंह की हत्या को लेकर मृतक के भाई राजकुमार सिंह द्वारा आवेदन दिया गया है. जिसमें अज्ञात को नामजद किया गया है, वहीं मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह की हत्या को लेकर दिये गये आवेदन में तीन चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए आवेदन दिया गया है, हालांकि देर शाम तक प्राथमिकी दर्ज की प्रक्रिया की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel