25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने मुखिया व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गोलियों से भूना, दोनो की मौत

मुखिया व वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को गोलियों से भूना

लखीसराय/सूर्यगढ़ा . जिले में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि पुलिस प्रशासन को इस पर अंकुश लगाना मुश्किल हो रहा है. ताजा घटनाक्रम पिपरिया प्रखंड के वलीपुर गांव की है. जहां घात लगाये अपराधियों ने पंचायत के मुखिया चंदन सिंह उर्फ डोमू सिंह एवं वार्ड संख्या 10 की वार्ड सदस्य इंदु देवी के पुत्र चंदन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मुखिया को गोलियों से छलनी कर दिया. जिससे घटनास्थल पर ही दोनों लोगों की मौत हो गयी.

जानकारी के मुताबिक मुखिया चंदन सिंह एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि चंदन कुमार गांव में ही श्राद्ध कार्यक्रम के भोज में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. वलीपुर गांव में आदर्श मध्य विद्यालय के समीप पहुंचने पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. मुखिया को चार गोली लगने की सूचना है. जबकि वार्ड सदस्य प्रतिनिधि को एक गोली लगी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. सदर अस्पताल लखीसराय में जांच के दौरान चिकित्सक ने दोनाें को मृत घोषित कर दिया.

एसपी व एसडीपीओ ने ली मामले की जानकारी-

घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार की रात एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार पुलिस बल के साथ सदर अस्पताल लखीसराय व घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने स्थल का मुआयना किया. स्थानीय लोगों से मामले की जानकारी ली. फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर मामले की छानबीन की.

बोले एसपी

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के अनुसार अपराधियों द्वारा मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रतिनिधि की गोली मारकर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना में शामिल लोगों की शिनाख्त की जा रही है. तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मुखिया व वार्ड सदस्य के विरोधियों की सूची भी तैयार की जा रही है. बुधवार की शाम तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

मुखिया पर दर्ज था एक दर्जन मामला

एसपी अजय कुमार ने बताया कि मुखिया चंदन सिंह पर भी हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन मामला दर्ज था. उसकी कई लोगों से दुश्मनी चल रही थी. जिसके बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. जल्द ही मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डीआइजी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण

वलीपुर में मंगलवार की देर रात दोहरे हत्याकांड के बाद बुधवार को मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी राकेश कुमार लखीसराय पहुंचे. जिसके बाद वे एसपी व एसडीपीओ के साथ वलीपुर में घटनास्थल पहुंच बारीकी से स्थल का जायजा लिया. साथ ही दिवंगत मुखिया के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया. वहीं डीआईजी ने एसपी व एसडीपीओ को मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel