सूर्यगढ़ा. पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसमर्पण करने के पश्चात पिछले 15 साल से फरार चल रहे तीन लाख के इनामी नक्सली रावण कोड़ा को रविवार को लखीसराय कोर्ट में पेश किया गया. कजरा थाना कांड संख्या 86/20 मामले में गिरफ्तार नक्सली रावण कोड़ा की कोर्ट में पेशी हुई. कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि 21 अगस्त 2020 की अहले सुबह नक्सली वारदात को अंजाम देने के लिए नक्सली उरैन गांव में जुटे थे. सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई कर वहां से दो व्यक्ति को पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था. तब मामले में एरिया कमांडर बालेश्वर कोड के साथ नक्सली रावण कोड़ा फरार हो गया था. मामले को लेकर कजरा थाना में कांड संख्या 86/20 के तहत रावण कोड़ा सहित सात लोग नामजद है. नक्सली रावण कोड़ा के खिलाफ लखीसराय, मुंगेर एवं जमुई जिला के विभिन्न थाना में 26 मामला दर्ज है. वह 15 वर्षों से फरार चल रहा था. एसटीएफ के दबाव की वजह से एक दिन पूर्व शनिवार को रावण कोड़ा ने पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है