22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नये एसडीओ ने लिया प्रभार, पुराने को दी गयी विदाई

विगत दिनों गया जी जिला के शेरघाटी से स्थानांतरित होकर लखीसराय के एसडीओ बने प्रभाकर कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया

लखीसराय.

विगत दिनों गया जी जिला के शेरघाटी से स्थानांतरित होकर लखीसराय के एसडीओ बने प्रभाकर कुमार ने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया. अनुमंडल कार्यालय में पुराने एसडीओ चंदन कुमार ने उन्हें अपना प्रभार सौंपा. सोमवार को अनुमंडल सभागार में कर्मियों द्वारा स्वागत समारोह सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जहां नये एसडीओ का कर्मियों व स्थानांतरित हुए एसडीओ चंदन कुमार के द्वारा गुलदस्ता साथ स्वागत किया गया. विदाई सम्मान समारोह में अनुमंडल कर्मियों ने स्थानांतरित एसडीओ चंदन कुमार को डायरी, पेन, अटैची, अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया तथा भावभिनी विदाई दी. नये एसडीओ प्रभाकर कुमार मूल रूप से समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं और गया जिला के शेरघाटी में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में कार्यरत थे. जिन्हें लखीसराय एसडीओ के रूप में तबादला किया गया है. तत्कालीन एसडीओ चंदन कुमार को बाढ़ एसडीओ के रूप में तबादला किया गया है. नये एसडीओ के सामने बड़ी बड़ी चुनौतियां है. जैसे जिला मुख्यालय सहित सूर्यगढ़ा व बड़हिया बाजार में अतिक्रमण व जाम की स्थिति प्रमुख है. जिससे निबटने के लिए ठोस पहल की आवश्यकता है. एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि लॉ एंड ऑर्डर, विधानसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने सहित अतिक्रमण के खिलाफ अभियान समेत अनेकों कार्य उनकी प्राथमिकता सूची में है. उन्होंने कहा कि तीन पदों का नगर परिषद का चुनाव है. जिसका नॉमिनेशन उनके कार्यालय से ही होना है. मंगलवार से यानी कल से बड़हिया, लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा नगर परिषद का एक एक पद का चुनाव होना है. जिसे कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel