26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निपुण भारत-निपुण बिहार’कार्यक्रम का आयोजन

बौद्ध विहार प्रतिष्ठान के तत्वावधान में बौद्ध सर्किट लाल पहाड़ी के विश्वनाथपुरम परिसर में शनिवार को ‘निपुण भारत-निपुण बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लखीसराय.

बौद्ध विहार प्रतिष्ठान के तत्वावधान में बौद्ध सर्किट लाल पहाड़ी के विश्वनाथपुरम परिसर में शनिवार को ‘निपुण भारत-निपुण बिहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें नाथ पब्लिक स्कूल के वर्ग एक से तीन तक के छात्र-छात्राएं शामिल हुईं. जिसका उद्घाटन संस्था के सचिव विश्वनाथ प्रसाद ने किया. मौके पर सचिव श्री प्रसाद ने कहा कि कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 2021 को पांच जुलाई से की गयी थी. जिसमें इसे 2026 तक पूर्णत: लक्ष्य प्राप्त करने का निश्चय लिया गया. इस कार्यक्रम के लिए बच्चों की उम्र तीन से नौ वर्ष निर्धारित है. सामान्य तौर पर प्रारंभिक ज्ञान की कमी के कारण ही बच्चों में समुचित विकास नहीं हो पाती है. इससे बिहार भी अछूता नहीं है. बच्चे तो प्रमोट हो जाते हैं परंतु ज्ञान का अभाव रहता है, सर्वांगीण विकास से हम पीछे छूट जाते हैं. इस विसंगति को दूर करने करने के लिए ही केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा ‘निपुण भारत-निपुण बिहार’ कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत आधरभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान का बोध को प्रथम स्थान दिया गया, जिससे स्थानीय भाषा को प्राथमिकता दी गयी, ताकि बच्चे आसानी से इसे ग्रहण कर सकें. दूसरे शब्दों में भाषा एवं गणित अंकों की गणना सीखना, ताकि बच्चे बाद में कौशल एवं अन्य प्रकार के समावेशी ज्ञान अर्जित कर सकें. उन्होंने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि बिहार भारत में अपने पूर्व गौरव को पुन: प्राप्त कर लेगा, साथ ही भारत विश्व गुरु का सपना भी प्राप्त कर लेगा. मौके पर नौनिहाल बच्चों के द्वारा नाथ अमिताभ के निर्देशन में विगत एक माह से चल रहे ‘जल जीवन हरियाली’ कार्यक्रम के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का समापन किया गया एवं बच्चों के बीच खुशियां बांटी गयी. मौके पर शिक्षक व विद्यार्थियों में भी खासा उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel