पंचायत के दस वार्ड सदस्यों ने लगाये गंभीर आरोप
बड़हिया.
प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज पाली की उपमुखिया बच्ची देवी के खिलाफ पंचायत के दस वार्ड सदस्यों ने सामूहिक रूप से अविश्वास प्रस्ताव लाया है. सदस्यों ने आरोप लगाया है कि उपमुखिया का आचरण जनविरोधी, मनमाना और नीतिविहीन रहा है, जिससे पंचायत का विकास कार्य लगातार बाधित हो रहा है. यह प्रस्ताव बिहार पंचायती राज अधिनियम, 2006 की धारा 18(4) (ii) के तहत प्रस्तुत किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले वार्ड सदस्यों में बिंदू कुमारी, रीता देवी, कामदेव महतो, अशोक महतो, क्रांति देवी, नवल कुमार महतो, संजू देवी, नीतीश कुमार और रंजू कुमारी शामिल हैं. सभी ने सामूहिक रूप से उपमुखिया के विरुद्ध लिखित आवेदन प्रस्तुत करते हुए पंचायत में शीघ्र विशेष बैठक बुलाने की मांग की है. वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया है कि भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप सदस्यों ने आरोप लगाया कि उपमुखिया बच्ची देवी पंचायत के मुखिया के साथ मिलकर सभी योजनाओं में अनियमितता करती है. उन्होंने यह भी कहा कि विकास योजनाओं में पारदर्शिता का पूर्ण अभाव है और उपमुखिया इसमें मुखिया का खुलकर साथ देती हैं. उपमुखिया सामाजिक न्याय समिति की अध्यक्ष होते हुए भी अब तक एक भी विधिवत बैठक आयोजित नहीं कर सकीं. यदि किसी प्रकार की बैठक हुई भी है, तो वह केवल कागजी खानापूर्ति तक सीमित रही है. इससे अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़े वर्गों को मिलने वाली योजनाओं पर सीधा असर पड़ा है. आरोप है कि उपमुखिया पंचायत क्षेत्र के समग्र विकास कार्यों को जान-बूझकर प्रभावित करती हैं और पंचायत निधियों के उपयोग में गड़बड़ी करती हैं. पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ उपमुखिया का व्यवहार लगातार अपमानजनक और असहयोगात्मक रहा है. वार्ड सदस्यों ने मांग की है कि जनहित को देखते हुए इस अविश्वास प्रस्ताव पर शीघ्र कार्रवाई की जाये और पंचायत में विशेष बैठक आयोजित कर विधिसम्मत निर्णय लिया जाय, ताकि पंचायत की विकास योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें. प्रखंड कार्यालय में बीडीओ व बीपीआरओ की अनुपस्थिति के चलते यह आवेदन वरीय लिपिक ज्योति कुमारी को सौंपा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है