लखीसराय.
समाहरणालय लखीसराय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी लखीसराय मिथिलेश मिश्र ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य की प्रगति की समीक्षा लखीसराय विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र और सूर्यगढ़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी बीएलओ सुपरवाइजरों के साथ की. बैठक में फॉर्म वितरण, भरे हुए फॉर्मों का संग्रह, ऑनलाइन अपलोडिंग, और अन्य संबंधित कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने सभी सुपरवाइजरों से बूथ-वार प्रगति की जानकारी प्राप्त की और प्रत्येक बूथ पर कार्य की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने निर्देश दिया कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे और अपात्र व्यक्तियों के नाम सूची से हटाये जायें. इस प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए सभी बीएलओ को फॉर्म अपलोडिंग और डेटा प्रबंधन को और अधिक सुगम और त्रुटिरहित बनाने पर जोर दिया गया. उन्होंने सभी बीएलओ को प्रपत्रों की गुणवत्ता और सटीकता की जांच करने के लिए विशेष ध्यान देने को कहा. अस्वीकृत फॉर्मों की समीक्षा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा की जायेगी. जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाया जाय. इसके लिए प्रचार रथ, स्कूलों में विशेष शिविर और पंचायत भवनों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. यह अभियान 27 जुलाई तक चलेगा, और प्रारूप मतदाता सूची एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होगी. दावे और आपत्तियों की अवधि एक अगस्त से एक सितंबर तक होगी, और अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित की जायेगी. डीएम ने कहा कि यह अभियान लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. हमारा लक्ष्य एक त्रुटिरहित, अद्यतन और समावेशी मतदाता सूची तैयार करना है. सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करें और अपने मताधिकार को सुरक्षित करें. बैठक में अनुमंडलाधिकारी प्रभाकर कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता सीतू शर्मा, निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) वंदना पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय, सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है