सूर्यगढ़ा, लखीसराय व बड़हिया के एक-एक वार्ड पार्षद पद का होना है चुनाव
लखीसराय. जिले के तीन नगर परिषद क्षेत्र के एक-एक वार्ड पार्षद पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. नामांकन एसडीओ कार्यालय में कराया जाना है. बुधवार को पहले भी एक भी नामांकन नहीं हुआ है. लखीसराय के अलावा सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया के एक-एक वार्ड में चुनाव कराया जाना है. लखीसराय नगर परिषद के वार्ड संख्या सात, सूर्यगढ़ा के वार्ड संख्या 13 एवं बड़हिया के वार्ड संख्या 18 में वार्ड पार्षद का चुनाव कराया जाना है. 11 बजे से तीन बजे अपराह्न तक नामांकन कराने का समय रखा गया है. हालांकि नामांकन के पहले दिन बुधवार को एक भी उम्मीदवार के द्वारा नामांकन नहीं कराया गया. आगामी पांच जून तक उम्मीदवार अपना नामांकन करा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है