रामगढ़ चौक. तेतरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत झिनौरा गांव में थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस द्वारा ढोल-बजाकर दहेज हत्या के आरोपितों के नाम का इश्तिहार उसके घर पर चिपकाया गया. इस दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से थानेदार ने फरार चल रहे आरोपितों को एक माह के अंदर न्यायालय में हाजिर होने की चेतावनी दी है. कहा कि अगर एक माह के अंदर न्यायालय में हाजिर नहीं होने के बाद उनके घर पर कुर्की की जाएगी. थानाध्यक्ष के मुताबिक लगभग सात माह पूर्व वीरेंद्र यादव ने दहेज के लिए बेटी की हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. झिनौरा गांव के रामाशीष यादव की पत्नी सरिता देवी, राजो यादव के पुत्र बहादुर यादव, रामाशीष यादव के तीन पुत्र राहुल कुमार उर्फ राहुल यादव, मनोज कुमार, रुदल कुमार, हरिचरण यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव एवं प्रदीप यादव के पुत्र कामेश्वरी यादव उर्फ भगत यादव को आरोपित बनाया है. सभी आरोपित फरार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है