21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे की जमीन पर बनी दुकानों को हटाने के लिए चस्पाया नोटिस, अल्टीमेटम समाप्त

दुकानदार विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू ने कहा कि रेल प्रशासन कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है,

अगर रेलवे ने दुकान हटायी तो 20 परिवारों के समक्ष होगी भूखमरी की समस्या

दुकानदारों ने कहा: उनके पास है कोर्ट का स्टे ऑर्डर, तो रेलवे कैसे तोड़ देगी दुकान

लखीसराय. रेलवे स्टेशन लखीसराय के निकट वर्षों से बने स्थायी दुकानों को हटाने के लिए विभाग द्वारा नोटिस चस्पा दिया है, जिसका अल्टीमेटम समाप्त हो गया है तथा नोटिस के अनुसार कल 24 जुलाई को दुकान तोड़ने की बात कही गयी. वहीं विभाग के इस रवैये से वहां के दुकानदारों में रेलवे के प्रति आक्रोश व्याप्त है. दुकानदार विश्वनाथ गुप्ता उर्फ पप्पू ने कहा कि रेल प्रशासन कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर रही है, उनकी पुश्तैनी दुकान 1880 से बना हुआ है, यह दुकान मौजा मथार खगौर, प्लाट संख्या 504 पर 1,504 वर्गफीट क्षेत्र में बना है. इस मामले में पटना हाईकोर्ट में सीडब्ल्यूजेसी केस नंबर 17492/2016 चल रहा है, जिस पर स्टे लगा हुआ है, लेकिन रेलवे द्वारा वहां दुकान हटाने को लेकर नोटिस चस्पा दिया है, जो सरासर गलत है. पप्पू गुप्ता ने कहा कि कोर्ट ने 26 दिसंबर 2016 को आदेश दिया था कि बिना उचित प्रक्रिया के रेलवे कोई कार्रवाई नहीं करेगा, इसके बावजूद रेलवे ने 17 जुलाई 2025 को दुकान खाली कराने और गिराने का नोटिस चस्पा कर दिया. उन्होंने कहा कि यह कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि कोर्ट का ऑर्डर की प्रति आईओडब्ल्यू, एएनक्यू और आरपीएफ इंस्पेक्टर को भी दिखाया, फिर भी उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास जमीन का प्लॉट नंबर और क्षेत्रफल का पूरा रिकॉर्ड है, ऐसे में इसे अतिक्रमण कैसे माना जा सकता है. उन्होंने यह भी बताया कि नोटिस पर कोई सरकारी मुहर नहीं लगी है, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा रखते हैं और फिर से अदालत का रूख करेंगे. विदित हो कि 16 जुलाई 2025 को रेलवे की ओर से भी भी कोर्ट में दलील दी गयी थी, मामला अभी विचाराधीन है, इसके बावजूद रेलवे प्रशासन 24 जुलाई तक दुकान खाली करने का दबाव बना रहा है. वहीं अन्य दुकानदारों के कहा कि अगर रेलवे द्वारा उनके दुकान के हटाने की कार्रवाई की जाती है तो लगभग 20 परिवारों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी, उनका व उनके परिवार के जीने का एकमात्र सहारा यही दुकान है. दूसरी ओर आईओडब्लू रंजय कुमार ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार उन्हें प्लेटफॉर्म विस्तारीकरण को लेकर दुकान हटाने का नोटिस दिया गया था, उसे उनके द्वारा वहां चस्पा दिया गया है. ——————————————————————————————————————————————

रामपुर हालत में अंडरपास की जगह बने फ्लाईओवर ब्रिजग्रामीणों की मांग पर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षणप्रतिनिधि, सूर्यगढ़ा. केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के के निर्देश पर डीएम मिथिलेश मिश्र ने रामपुर हॉल्ट जाकर स्थलीय निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से उनका पक्ष जाना. विदित हो कि यहां ग्रामीण रामपुर हॉल्ट के पास रेलवे समपार फाटक पर अंडरपास की जगह फ्लाई ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि यह पाठ रामपुर गांव शहीद द्वार के समीप एनएच 80 को जमुई से जोड़ती है. लखीसराय जिले के चानन क्षेत्र के अलावा जमुई जिले की एक बड़ी आबादी इस पथ से होकर आवागमन करते हैं. रेलवे द्वारा यहां समपार फाटक की जगह अंडरपास बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. ग्रामीणों का कहना है कि यहां अंडर पास बनाने से मुश्किलें और भी बढ़ जायेगी, क्योंकि अंडरपास में बारिश के समय में हमेशा पानी भरा रहता है. ऐसे में इस पथ से होकर आवागमन मुश्किल हो जायेगा. रेलवे द्वारा यहां अंडरपास बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी थी, जिसे ग्रामीणों द्वारा रोक दिया गया. ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद राजीव रंजन प्रसाद सिंह उर्फ ललन सिंह से यहां फ्लाईओवर ब्रिज बनाये जाने की मांग की थी. इसके पहले डीएम मध्य विद्यालय रामपुर पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने विद्यालय परिसर में जलजमाव को देखते हुए आगे के भाग का समतलीकरण करने तथा जल निकासी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. डीएम गोविंद बाबा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की.

——————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel