लखीसराय. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा रविवार को कछियाना पंचायत के सिसमा गांव में संगठन विस्तार का कार्यक्रम किया गया. बैठक का संचालन बजरंग दल के बलोपासना प्रमुख नवीन सोनी ने की. अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बंटी कुमार ने किया. जिला मंत्री ने अपने मार्गदर्शन बताया कि भारत तथा विदेश में रह रहे हिंदुओं को संगठित करना एक साथ मंच पर लाना विहीप का उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि पूरे भारत में गौ हत्या पर कानून बने और गौ माता को राष्ट्र माता की दर्जा मिले. तथा भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करवाना विश्व हिंदू परिषद का उद्देश्य है. वहीं जातिवाद को समाप्त कर हिंदू समाज के अंदर समरसता का भाव पैदा करना व छुआछूत समाप्त करना ही संगठन का उद्देश्य है. मौके पर दीपक कुमार, गौरव कुमार, संतोष कुमार, अमरजीत कुमार, गणेश कुमार, निशांत कुमार, अंकित कुमार, प्रशांत कुमार, लालजी कुमार, सतपाल सिंह, कुणाल सिंह, पंकज यादव, रौशन कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, बसंत कुमार, अंकुर कुमार लाल सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है