25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले अधिकारी पुरस्कृत

दरभंगा, मधुबनी एवं लखीसराय के श्रम अधीक्षक को बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर पटना में पुरस्कृत किया गया है.

लखीसराय समेत तीन जिले के बाल श्रम अधीक्षक को किया गया पुरस्कृत जिले के तीन समेत पांच प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को भी मिला पुरस्कार लखीसराय.दरभंगा, मधुबनी एवं लखीसराय के श्रम अधीक्षक को बाल श्रम उन्मूलन एवं पुनर्वास के क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 2024-25 में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर पटना में पुरस्कृत किया गया है. विश्व बाल श्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर 12 जून को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान पटना में बाल श्रम अधीक्षक लखीसराय बाल श्रम अधीक्षक दरभंगा एवं बाल श्रम अधीक्षक मधुबनी को पुरस्कृत किया गया है. इनके द्वारा पिछले वित्तीय वर्ष में उल्लेखनीय कार्य किया गया है. वहीं जिले के रामगढ़ चौक सूर्यगढ़ा एवं बड़हिया समेत मधुबनी जिले के जयनगर के साथ साथ दरभंगा के सिंहवाड़ा प्रखंड स्तरीय बाल श्रम संबंधित पदाधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया है. जिले के सभी साथ प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कल 13 बाल श्रम उन्मूलन का मामला दर्ज कराया गया है एवं बाल श्रमिक को मुक्त कराकर उन्हें आर्थिक सहायता एवं उनके नाम से मुख्यमंत्री कोष से 18 वर्ष तक के आयु के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट भी किया गया है. उप श्रमायुक्त मुख्यालय पटना के राजेश कुमार तीनों जिले के जिलाधिकारी को पत्र लिखा जानकारी दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel