लखीसराय. स्थानीय प्रभात चौक स्थित होटल भारती के सभागार में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष रामबालक सिंह ने की. संचालन जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार भारती ने की. कार्यक्रम में सभी कविगण एवं साहित्यकार ने देश दुनिया पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये. जिसमें कवि अंकित सिंह वत्स ने घिर कारी बदरी सांबरी, सावन प्रीत रंग भरी, गुलशन कुमार ने युवाओं के प्रेम पर व्यंग्य, जीवन पासवान ने बक्फ बोर्ड के आड़ में मुस्लिम शोषण अपराध है, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने सुशासन में आ गया जोश, शैतानों के उड़ गये होश, अरविंद कुमार भारती ने अपना ह्रदय को साफ करो, छोटका के गलती माफ करो, राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने हमने जब भी बेपनाहों से दोस्ती की है, जलके खुद उसके घर की रोशनी की है सुनायी. वहीं शिवदानी सिंह बच्चन ने अहो भोला हमराे घर बनवाय द, मुखिया से कही क नाम जोड़वाय द, रामबालक सिंह ने अभी न गुरु हैं न वो शिष्य लिखते हैं, यही कारण है कि सब ओर भ्रष्टाचार बढ़ते हैं, भोला पंडित ने बदरा बरसल हरषल किसान, राज कुमार ने युवाओं को मतदान करना होगा, तभी लोकतंत्र मजबूत होगा सुनाकर खूब तालिया बटोरी. कार्यक्रम में उपस्थिति कवियों से नवलकंठ पत्रिका के प्रधान संपादक अरविंद कुमार भारती और संपादक राजेश्वरी प्रसाद सिंह ने पत्रिका के लिए कविता एवं रचना के लिए आमंत्रित किया है, ताकि पत्रिका का जल्द से जल्द प्रकाशन कराया जा सके. मौके पर सोनू कुमार, संजीत कुमार, अविनाश कुमार, लक्ष्मी नारायण, कृष्णा आदि का सराहनीय योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन मंत्री अरविंद कुमार भारती ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है