बेलहर. थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज-देवघर मुख्य मार्ग पर बेलहर बस्ती के पास रविवार की देर रात एक कांवरिया की बाइक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी स्थिति में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया. वहीं बांका से भी भागलपुर रेफर किया गया. भागलपुर इलाज के लिए ले जाने के क्रम में अमरपुर के पास उसने दम तोड़ दिया. जिसके बाद अमरपुर अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसे वापस घर ले आया गया. जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतक शकलदेव दास अपने घर के पास ही सड़क के किनारे खड़ा था तभी सुल्तानगंज से देवघर की ओर जा रही एक बाइक सवार कांवरिया ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वह जमीन पर गिर गया. वहीं आसपास के लोगों को दौड़ता देख बाइक चालक अपनी बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बाइक को पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. घटना के बाद सुमन पत्नी समा देवी एवं अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. शकलदेव दास के पंच पुत्र थे. जिसमें एक पुत्र का निधन कुछ दिन पूर्व हो गया था. अन्य चार पुत्र बेंगलुरु में मजदूरी के लिए रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है