महिला संवाद. इच्छाएं व आकांक्षाओं को रख रहीं महिलाएं
रोजगारोन्मुख शिक्षा व्यवस्था की भी उठायी मांगलखीसराय.
अब झिझक नहीं है, संकोच भी नहीं है और न ही है पुरानी दकियानूसी सोच. सदियों पुराने दायरे से निकलकर ग्रामीण परिवेश की महिलाओं के पास अगर कुछ है तो सुनहरे भविष्य के निर्माण के लिए बस इच्छाएं, आकांक्षाएं एवं अपनी सरकार से उम्मीद. यह सब महिला संवाद कार्यक्रम में परिलक्षित हो रही है. आधी आबादी से संवाद स्थापित करते हुए उनकी आकांक्षाओं को समझने उनकी समस्याओं के समाधान और उनकी मांग को पूरा करने हेतु गंभीर मंथन महिला संवाद में जारी है. महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं उनके गांव के विकास में उनकी भी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए महिला संवाद आयोजित किया जा रहा है. जिसमें महिलाएं अपने अधिकारों एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के प्रति जागरूक हो रही हैं. जहां विभिन्न विषयों पर खुली बातचीत और विचार-विमर्श महिलाओं को आत्मविश्वास से भरता है और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है. महिला संवाद कार्यक्रमों से महिलाओं में सामाजिक गतिविधियों से जागरूकता बढ़ी है. कार्यक्रमों में दहेज प्रथा और बाल विवाह की रोकथाम के लिए सामूहिक शपथ दिलायी जा रही है, साथ ही नशा मुक्त समाज के निर्माण और घरेलू हिंसा की रोकथाम के प्रति संकल्प लिया जा रहा है. साथ ही महिलाएं वे गांव में नाली एवं जल निकासी की समस्या का समाधान, नल-जल और सड़कों की मरम्मत, सामुदायिक भवन, सामुदायिक पुस्तकालय, विद्यालय की उपलब्धता, शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजगार के स्थनीय अवसर, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन में बढ़ोतरी आदि से संबंधित मुद्दे पर बात कर रही हैं. चानन के रेवटा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से 80 वर्षीय माखी देवी ने वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाने की मांग की है. वहीं नीतू कुमारी ने अनाथ बच्चों के लिए सरकार से रोजगारोन्मुख शिक्षा व्यवस्था संचालन करने की इच्छा जतायी है. नीतू के पिता नहीं है लिहाजा वो चाहती हैं कि सरकार उनके जैसी बच्चे बच्चियों के लिए भी योजना लाये. रंजनी कुमारी ने पत्तल निर्माण के लिए प्रशिक्षण की मांग की है. मंगलवार को लखीसराय सदर में मुस्कान ग्राम संगठन द्वारा मोरमा गांव में एवं ज्योति ग्राम संगठन द्वारा अमहरा गांव में, बड़हिया में उन्नति ग्राम संगठन दवारा डुमरी गांव में एवं कैलाश ग्राम संगठन दवारा जैतपुर गांव में, सूर्यगढ़ा उज्जवल ग्राम संगठन द्वारा कावा राजपुर गांव में एवं राधिका ग्राम संगठन द्वारा बंशीपुर गांव में, हलसी में सहेली ग्राम संगठन द्वारा बल्लोपुर गांव में एवं सितारा ग्राम संगठन द्वारा मोहद्दीनगर गांव में तथा चानन में वंदना ग्राम संगठन द्वारा हरियाली एवं नारी कल्याण ग्राम संगठन द्वारा भलुई गांव में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है