लखीसराय.
बिहार राज विद्यालय रसोइया संघ एक्टू का लखीसराय जिला समाहरणालय पर आगामी 20 मई एक बजे अपराह्न में धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम किया जायेगा. विदित हो कि ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन (एआइएसडब्लूएफ) के आशा आंगनबाड़ी व रसोइया स्कीम वर्क्स का पूरे बिहार में 20 मई को हर जिला मुख्यालय पर जोरदार संयुक्त धरना प्रदर्शन किया जायेगा. जिसमें रसोइया दीदी भी अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में स्कीम कर्मी की संयुक्त कार्यक्रमों में शामिल होगी. जिला विद्यालय रसोइया संघ (एक्टू) प्रभारी शिवनंदन पंडित ने कहा कि बिहार सरकार वर्ष में मात्र 10 महीना में 1650 रुपये मासिक अर्थात औसतन 50 रुपये प्रतिदिन मानदेय दर पर वर्षों से समाज की सबसे दबी कुचली विधवा व पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समुदाय से ताल्लुक रखने वाली महिला रसोइया विद्यालय में कार्यरत हैं. इसके मानदेय राशि एक मुस्त वृद्धि कर मासिक तीन हजार रुपये रुपए करने तथा 10 माह के बजाय 12 माह मानदेय देने की शिक्षा मंत्री के घोषणा को भी अब तक लागू नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि स्कीम वर्कर्स विरोधी रवैया तथा दमनकारी नीतियों के खिलाफ ऑल इंडिया स्कीम वर्कर्स फेडरेशन से जुड़े तमाम संगठनों जो बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ ( एक्टू गोप गुट) बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ ( एक्टू) तथा बिहार राज्य आंगनबाड़ी वर्कर्स यूनियन ( एक्टू) के लाखों आशा कर्मी, विद्यालय रसोइया व आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के मांगों के समर्थन में आगामी 20 मई को पटना सहित बिहार के सभी जिला मुख्यालय पर संयुक्त रूप से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है