लखीसराय.
जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान में विगत 30 अप्रैल से जारी होमगार्ड बहाली प्रक्रिया के चौथे दिन सोमवार को गांधी मैदान में 14 सौ अभ्यर्थियों में 997 अभ्यर्थियों ने 16 सौ मीटर में दौड़ में भाग लिया. इसमें 371 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये. वहीं लंबी एवं ऊंची कूद, गोला फेंक में 39 अभ्यर्थी असफल रहे. इस तरह कुल 332 अभ्यर्थियों को मेधा सूची में शामिल किया गया. इस संबंध में होमगार्ड के जिला कमांडेंट अखिलेश प्रसाद ठाकुर ने बताया कि सोमवार को 332 अभ्यर्थी मेधा सूची के चयनित घोषित हुए हैं. श्री ठाकुर ने बताया मेधा सूची में शामिल उम्मीदवार की अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट में लिया जायेगा. समान अंक रहने पर उम्र अधिक रहने वाले को चयनित किया जायेगा. उम्र समान होगा तो मार्क्स के आधार पर चुना जायेगा. वहीं दोनों समान रहने पर हिंदी के अल्फाबेटिकल आधार पर उम्मीदवार को मेरिट लिस्ट में शामिल किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है