26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

हलसी. थाना क्षेत्र अंतर्गत बल्लोपुर गांव से पुलिस ने मारपीट मामले में बुधवार को एक कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति मौके से गिरफ्तार किय. जिसकी पहचान बल्लोपुर निवासी यमुना यादव के 35 वर्षीय पुत्र अशोक यादव के रूप में है. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बल्लोपुर निवासी स्व. बुलक यादव के पुत्र जलंधर यादव द्वारा फोन कर सूचना दी गयी थी कि अशोक यादव कट्टा के साथ मारपीट करने को लेकर पहुंचा है. जिस पर कैंदी से गश्ती दल में शामिल एसआई सत्येंद्र सिंह एवं पुलिस बल को भेजा गया. जिसके द्वारा मौके पर पहुंच अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. मिली जानकारी के अनुसार अशोक यादव का जलंधर यादव के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर अशोक यादव गाली गलौज करते हुए घटना को अंजाम देने के लिए हाथ में कट्टा के साथ घटनास्थल पर पहुंचा था. तभी जालंधर यादव ने अपने अन्य सहयोगी के साथ अशोक यादव को पकड़ना चाहा तो अशोक यादव घर के कमरे में घुस कर अंदर से कमरा बंद कर लिया गया था. तभी जालंधर यादव द्वारा भी बाहर से गेट बंद कर दिया. उसके बाद फोन के माध्यम से हलसी थाना को सूचना दी गयाी. जब पुलिस बल पहुंची तो अशोक यादव के घर के पास भीड़ लगी हुई थी. पुलिस ने अशोक यादव का कमरा खुलवाकर उसके कमरे की तलाशी लेने पर कमरे में रखा चोकर के बोरा से कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उसके बाद अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel